{“_id”:”6526fcb89d6c36f271001c69″,”slug”:”injured-passengers-rescued-by-cutting-derailed-bogie-moradabad-news-c-15-1-mbd1044-261416-2023-10-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मॉक ड्रिल : बेपटरी बोगी को काटकर निकाले गए घायल यात्री”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। रेलवे के आरओएच डिपो व क्रेन साइडिंग के बीच रेलवे ने एनडीआरएफ के साथ मॉक ड्रिल की। इसमें बोगी को बेपटरी करने के बाद उसमें फंसे घायल लोगों को निकालने का अभ्यास किया गया। सभी विभागों की टीम का रेस्पांस टाइम परखा गया। उत्तर रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी डिंपी गर्ग, डीआरएम राजकुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
बुधवार सुबह 11 बजे रेलवे स्टेशन के हूटर बजे। कंट्रोल को मैसेज मिला कि गाड़ी संख्या 04363 का कोच संख्या 19530 एनआर पटरी से उतर गया है और लाइन संख्या 17, मुरादाबाद यार्ड में पलट गया है। इसमें कुछ यात्री घायल हो गए हैं। 11:10 बजे रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू शुरू किया। 11:25 बजे तक एनडीआरएफ के जवान भी पहुंच गए। लोहे की बोगी को काटकर अंदर फंसे यात्रियों को बचाने की कवायद शुरू हुई। 11:40 बजे तक आठ घायलों को बाहर निकाला गया। चार गंभीर घायलों को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल भिजवाया गया। 12:40 बजे तक टीम सभी 15 घायलों को बोगी से बाहर निकाल चुकी थी। इसके बाद इस कार्रवाई को मॉक ड्रिल घोषित किया गया। एनडीआरएफ टीम के 41, रेलवे सेफ्टी टीम के 12, दुर्घटना राहत ट्रेन व ब्रेक डाउन स्टाफ के 42, रेलवे सुरक्षा बल के 25, डॉक्टरों समेत 25 मेडिकल टीम के सदस्य, सिविल डिफेंस एवं स्काउट्स गाइड्स के 27, वाणिज्य विभाग के 14, परिचालन विभाग के आठ, सिगनल एवं दूरसंचार विभाग के सात स्टाफ ने मॉक ड्रिल को सफल बनाया।