मोटरसाइकिल से भारत भ्रमण पर निकले अमित साध, मुंबई के कोलाहल से दूर कुदरत के करिश्मों की तलाश

मोटरसाइकिल से भारत भ्रमण पर निकले अमित साध, मुंबई के कोलाहल से दूर कुदरत के करिश्मों की तलाश



अभिनेता अमित साध ने हिंदुस्तान की सांस्कृतिक विरासत को समझने और हिंदुस्तान की आत्मा को समझने के लिए मोटरसाइकिल से भारत की यात्रा पर निकल पड़े हैं। अमित साध ने अपनी यात्रा की शुरुआत शुक्रवार को मुंबई से की। उनकी यह यात्रा एक महीने तक चलेगी। मुंबई से शुरू हुई उनकी यह यात्रा लेह लद्दाख जाकर खत्म होगी।



हर साल अगस्त-सितंबर महीनों में देश भर के मोटरसाइकिल सवारों के जत्थे देश के अलग अलग हिस्सों से मोटरसाइकिलों पर लेह लद्दाख के लिए निकलते हैं। कुछ लोग किशोरावस्था में बाइक से लेह जाने का सपना देखते हैं और जवानी में पूरा करते हैं। वहीं कुछ ये सपना पूरा करने में इसलिए देर कर जाते हैं क्योंकि उनकी व्यावसायिक जिंदगी से उन्हें फुर्सत नहीं मिलती। अभिनेता अमित साध ने आखिरकार ये फुर्सत पा ही ली है। अपनी शूटिंग की मारामारी से महीने भर की छुट्टी लेकर वह निकल पड़े हैं खुल्ली सड़क पर..

69th National Awards: ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अवॉर्ड मिलने पर भी दुखी हैं अनुपम खेर? इस कारण जूरी पर साधा निशाना


अभिनेता अमित साध की यह मोटरसाइकिल यात्रा भारत की संस्कृति का उत्सव है, जो हिंदुस्तान की संस्कृति विरासत, परंपराओं को समझने का मौका उन्हें देगी। अमित साध मानते हैं कि बाइकिंग सिर्फ एक मशीन यात्रा नहीं है, बल्कि परिवर्तन और व्यक्तिगत विकास का एक एजेंडा है। यह अभियान एक बाइकर की वास्तविक भावना का प्रतिनिधित्व करता है कि कैसे बाइकिंग ने उनके जीवन को प्रभावित किया है, जो इसके गहन सकारात्मक प्रभाव का एक प्रमाण प्रस्तुत करता है।

Bollywood Actress: हिट नहीं फ्लॉप फिल्मों की रानी हैं ये अभिनेत्रियां, बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला पाईं जादू


अपनी इस यात्रा के बारे में  बात करते हुए अमित साध ने कहा, ‘यह मेरे लिए सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि  भारत की आत्मा की खोज है। जहां  मुझे भारत के अलग -अलग लोगों से मिलने और जुड़ने का मौका मिलेगा। जीवंत संस्कृति हमारे देश की विशेषता है। अपनी इस यात्रा के माध्यम से मुझे  भारत के दिल का अनुभव करना है।’ 

Raghav Juyal: एक बार फिर गुनीत मोंगा के साथ हाथ मिलाएंगे राघव जुयाल, एक्शन थ्रिलर ‘किल’ में नजर आएंगे अभिनेता


अभिनेता अमित साध को मोटरसाइकिल से यात्रा करना बहुत अच्छा लगता है। वह कहते हैं, ‘मोटरसाइकिल मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है। मुंबई में शूटिंग पर जाता हूं तो ज्यादातर मोटरसाइकिल से यात्रा करना मुझे पसंद है। भारत भ्रमण के दौरान भी मैने अपनी यात्रा की शुरुआत इसलिए मोटरसाइकिल से ही करनी शुरू की, क्योंकि इससे सड़क पर आने जाने वालों से जब चाहूं रुक कर बात कर सकता हूं।’

Gadar 2: लोकसभा और नए संसद भवन में तीन दिन के लिए प्रदर्शित की जाएगी ‘गदर 2’, सनी देओल के नाम हुई नई उपलब्धि




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *