जिला अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के ललितपुर स्थित गोविंद सागर के पास मथुरा नगर निवासी वैष्णवी (25) ने रविवार की दोपहर सल्फास का सेवन कर लिया और अपने दोनों बच्चों छह वर्षीय वैशाली व ढाई वर्षीय पुत्र छोटू उर्फ अब्बू को भी सल्फास का सेवन करा दिया।