कुराली में फैक्टरी में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
विस्तार
कुराली के इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह 11 बजे एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्टरी में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग से पांच लोगों के झुलसने की खबर है। सभी को मोहाली के फेज-6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनमें से दो की हालत बहुत गंभीर है। दोपहर डेढ़ बजे आग बुझाने के दौरान दो धमाके हुए। इस कारण वहां आग बुझा रहे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पीछे हट गए।
जानकारी के अनुसार, फैक्टरी में आग लगने के कारण अंदर काम कर रहे मजदूर फंस गए। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने अंदर से पांच लोगों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मोहाली, खरड़ और रोपड़ से फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं और लगभग दो घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इनमें से पांच गाड़ियां पानी दोबारा लेने के लिए जा चुकी है। वहीं आग लगने के बाद आसपास की फैक्टरियों में भी डर का माहौल है।
यह भी पढ़ें: दुष्कर्मी पिता की उम्रकैद बरकरार: हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी-खुशहाल औरत की आत्मा को झकझोर देता है दुष्कर्म
मोहाली से मंगाया स्पेशल केमिकल
आग को बुझाने में दो घंटे से फायर ब्रिगेड के कई कर्मचारी लगे हैं लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फैक्टरी में काफी मात्रा में केमिकल है इसलिए आग फैलती जा रही है। फायर ब्रिगेड पानी से आग नहीं बुझा सकी है इसलिए मोहाली से स्पेशल केमिकल मंगाया गया। कर्मचारी इसे पानी में मिलाकर इससे आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आग बुझने के बजाय बढ़ती जा रही है। मौके पर खरड़ के एसडीएम रविंदर कुमार समेत प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे हुए हैं।
फैक्टरी की दीवार तोड़कर अंदर जाने की कोशिश
आग बुझाने के लिए अभी तक फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बाहर से पानी की बौछारें मार रहे हैं। आग के चलते तापमान बढ़ जाने से आसपास की फैक्टरियों को खतरा बढ़ गया है इसलिए अब गाड़ी दीवार तोड़कर अंदर जाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को अंदर भेजकर आग बुझाने की योजना बनाई जा रही है।
दो कर्मचारी बुरी तरह झुलसे, हालत गंभीर
फेज-6 स्थित अस्पताल में फैक्टरी से झुलसी हालत में पांच लोगों को लाया गया है। अभी इनमें से दो की हालत गंभीर है। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि अभी दो एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी है। अगर और कोई घायल हुआ तो उसे भी तुरंत अस्पताल में लाकर इलाज किया जाएगा।