मौत का सौदा: फ्लाईओवर से गिरने से गई थी मजदूर की जान, 7.5 लाख रुपये में कंपनी ने मामला किया रफा-दफा

मौत का सौदा: फ्लाईओवर से गिरने से गई थी मजदूर की जान, 7.5 लाख रुपये में कंपनी ने मामला किया रफा-दफा



फ्लाईओवर से गिरने से मजदूर की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के कुतुबखाना पुल के निर्माण कार्य के दौरान बदइंतजामी से हुई मजदूर की मौत की कीमत ठेकेदार कंपनी ने 7.5 लाख रुपये तय कर दी है। निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों और राहगीरों की सुरक्षा पर कंपनी की ओर से बरती जा रही लापरवाही और अफसरों की अनदेखी पर पर्दा डालने के लिए मंगलवार को खूब मशक्कत हुई।

ठेकेदार कंपनी के प्रतिनिधियों ने पुल से गिरकर जान गंवाने वाले मजदूर के पिता पर बीमा की रकम दिलाने के नाम पर एफआईआर दर्ज न कराने के लिए राजी किया। उन्हें एफआईआर के बाद बिना वजह की भागदौड़ बढ़ने और बीमा की रकम मिलने में देरी का हवाला दिया। आखिरकार ठेकेदार कंपनी के प्रतिनिधि अपने मकसद में कामयाब हुए।

पीलीभीत के पूरनपुर में स्थित चंदिया हजारा गांव निवासी मजदूर धनंजय (18) रविवार तड़के कुतुबखाना पुल पर शटरिंग बांधते समय 22 फुट ऊंचाई से गिर गया था। उसने न तो हेलमेट लगाया था और न ही सेफ्टी बेल्ट बांध रखी थी। कंपनी की ओर से कार्यस्थल पर गिरने से बचाने के लिए जाल भी नहीं बांधा गया था। सोमवार को इलाज के दौरान धनंजय की मौत हो गई।

पिता रतन विश्वास ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि उनके पास आए थे। उन्हें बीमा क्लेम के रुपये 45 दिन के भीतर दिलाए जाने का भरोसा दिया गया है। फिलहाल परिवार आर्थिक संकट में है। रहने के लिए घर नहीं है। खेती की जमीन शारदा नदी के कटान में बह गई। अब परिवार के पास कोई सहारा नहीं है। धनंजय सबसे बड़ा था। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *