मौसम अपडेट: लखनऊ समेत यूपी के 50 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जारी हुआ अलर्ट

मौसम अपडेट: लखनऊ समेत यूपी के 50 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जारी हुआ अलर्ट



rain in lucknow
– फोटो : amar ujala

विस्तार


आने वाले दिनों में करीब-करीब पूरा उत्तर प्रदेश भारी बारिश की चपेट में आने वाला है। पूर्वी और पश्चिम यूपी के दोनों हिस्सों में जमकर बारिश होनी है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतवानी दी है। इस क्रम में बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास बहुत भारी बरसात से सचेत रहने को कहा गया है। वहीं लखनऊ समेत 50 से अधिक जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां बारिश के साथ बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून टर्फ बीकानेर, अलवर, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज, शांतिनिकेतन से होकर गुजर रहा है। चक्रवाती दबाव का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बन रहा है। इसके कारण दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में चक्रवाती स्थिति है। अभी कहीं भारी से बहुत भारी बरसात के आसार हैं। आकाशीय बिजली की भी आशंका बनी हुई है। चक्रवात की वजह से बारिश लगातार होती रहेगी। 

शुक्रवार को नहीं हुई बरसात

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को बारिश नहीं हुई। दिन में कुछ इलाकों में छिटपुट बरसात होने को छोड़ दें तो पूरा दिन सूखा रहा। बादलों की आवाजाही बनी रही। बीच में हल्की से लेकर तेज धूप निकलने से उमस की स्थिति भी बनी। शाम तक बादल छाए रहे लेकिन बरसे नहीं। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *