मौसम विभाग की कहानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश में इन दिनों बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। हर रोज मौसम विभाग इसके लिए अलर्ट और अपडेट जारी कर रहा है। कुछ दिन पहले ही गुजरात से चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने खूब तबाही मचाई थी। हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। इसके चलते समय रहते बड़ी संख्या में लोग सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिए गए थे। अब बारिश को लेकर भी हर किसी की निगाहें मौसम विभाग के अपडेट पर ही रहती है। मौसम विभाग से ही मालूम चलता है कि कब, कहां और कितनी बारिश होगी? किस क्षेत्र में कैसा मौसम रहेगा? तापमान बढ़ेगा या घटेगा? मौसम विभाग के इन्हीं पूर्वानुमानों की बदौलत लोग सजग हो जाते हैं।
खैर, अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर ये मौसम विभाग को पता कैसे चल जाता है कि कब बारिश होने वाली है? कब तापमान बढ़ेगा और कब आएगा तूफान? मौसम विभाग काम कैसे करता है? मौसम विज्ञान की शुरुआत कब हुई? आइए जानते हैं मौसम विभाग के बारे में सबकुछ…