यमुना का जल स्तर और बढ़ा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी अब दिखने लगा है। इसी क्रम में दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में भी तेजी दिखने को मिल रही है। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की वेबसाइट के अनुसार, पुराने रेलवे ब्रिज पर नदी का जल स्तर दोपहर तीन बजे 203.48 मीटर था और यह और बढ़ रहा है।