यात्रीगण कृपया ध्यान दें: सात ट्रेन निरस्त, आठ का बदला रास्ता; घर से निकलने के पहले यहां देख लें लिस्ट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: सात ट्रेन निरस्त, आठ का बदला रास्ता; घर से निकलने के पहले यहां देख लें लिस्ट



यात्रीगण कृपया ध्यान दें: सात ट्रेन निरस्त, आठ का बदला रास्ता
– फोटो : iStock

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में मौसम की मार से रेल यातायात बुरी तरह चरमरा गया है। भारी बरसात के कारण रेल ट्रैक पर जलभराव है। पंजाब की तरफ जाने वाली ट्रेनें सर्वाधिक प्रभावित हैं। एहतियातन रेलवे प्रशासन ने सात ट्रेन निरस्त की हैं। आठ ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया जाएगा। 50 से अधिक ट्रेन निर्धारित समय से लेट चल रही हैं।

गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस 12903 को 10 जुलाई को फरीदाबाद से अमृतसर के बीच निरस्त किया था। जो अब मार्ग बदलकर निजामुद्ददीन-पानीपत, अंबाला होकर चलेगी। अंबाला में भारी बारिश हो रही है। इसके अलावा बंगाल व मुंबई जाने वाली ट्रेनों का संचालन भी खराब मौसम से प्रभावित हो रहा है। 

यह भी पढ़ेंः- महिला दरोगा का दर्द: साहब! अब बर्दाश्त नहीं होता…एसीपी के सामने फूट-फूटकर रोई, बताई थानेदार की शर्मनाक करतूत

इधर, ट्रेन निरस्त और देरी के कारण स्टेशन पर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह यात्रियों ने हंगामा भी किया। पूछताछ केंद्र से भी ट्रेनों के संचालन को लेकर सही जानकारी यात्रियों को नहीं मिल पा रही।

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त-

  • 11078 जम्मू तवी पुणे आगरा तक निरस्त
  • 12312 कालका हावड़ा अलीगढ़ तक रद्द
  • 22686 चंडीगढ़ से निजामुद्दीन तक
  • 22446 अमृतसर कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस
  • 04142 ऊधमपुर-सूबेदारगंज एक्सप्रेस
  • 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस
  • 12926 अमृतसर मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट

यह भी पढ़ेंः- प्रेम करने पर दर्दनाक मौत: पुलिस वाले भाइयों का बहन पर ऐसा जुल्म, सुनकर सिहर गए लोग; प्रेमी ने किए कई खुलासे

 

इन ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया- 

  • 18238 अमृतसर कोरबा एक्सप्रेस निजामुद्दीन से चलेगी।
  • 12716 सचखंड एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी।
  • 12904 गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस मथुरा स्टेशन से चलेगी।
  • 12687 मुदैर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस मेरठ सिटी तक जाएगी।
  • 18102 जम्मू तवी टाटा एक्सप्रेस लुधियाना होकर चलेगी।
  • 12919 श्रीमाता वैष्णो देवी जिंद, जाखल होकर चलेगी
  • 11057 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल अंबाला तक चलेगी।
  • 11078 जम्मू तवी-पुणे लुधियाना, जाखल होकर चलेगी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *