भारतीय रेल
– फोटो : शटरस्टॉक्स
विस्तार
कैंट यार्ड रिमाडलिंग एवं कैंट-कुसम्ही तीसरी लाइन के प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लाक दिए जाने के कारण कई और गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं पुनर्निधारण किया गया है। रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कुछ गाड़ियां निरस्त की गई हैं। जबकि उदयपुर सिटी-गुवाहाटी एक्सप्रेस को लखनऊ-वाराणसी छपरा के रास्ते चलाया जाएगा।
ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त
- 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27 एवं 29 अगस्त को अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस।
- 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 एवं 30 अगस्त को 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस।
- 16, 23 एवं 30 अगस्त को जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस।
- 07 से 30 अगस्त तक गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी।
- 08 से 31 अगस्त तक गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी।
- 08 से 31 अगस्त तक सीतापुर-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी।
- 08 से 31 अगस्त तक शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी।
- 08 से 31 अगस्त तक सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी।
- 09 अगस्त से 01 सितंबर तक गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी।
- 01 सितंबर को गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।