रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें।
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
कैंट यार्ड रिमॉडलिंग के चौथे चरण में अधिकतर ट्रेनों की आवाजाही थम जाएगी। कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि चौथे चरण का काम छह अक्तूबर से शुरू होगा, जो 15 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी। तीन जोड़ी ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। इसमें पिछले तीन चरणों की निरस्त ट्रेनें भी शामिल होंगी। इस बीच सिग्नल व्यवस्था पूरी तरह से बंद रहेगी।
मैनुअल तरीके से ट्रेनों को गुजारा जाएगा। तीसरे चरण का काम पांच अक्तूबर को पूरा हो रहा है। इस बीच दस दिनों तक कुछ ट्रेनों को कैंट स्टेशन पर ठहराव नहीं देकर शिवपुर और काशी स्टेशन पर रोका जाएगा। कैंट के बजाय काशी और शिवपुर स्टेशनों पर ट्रेनें रुकेंगी।
ट्रेनें, जो काशी और शिवपुर स्टेशन पांच मिनट रुकेंगी
12391/92 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 13151/52 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस, 13307/08 गंगा सतलज एक्सप्रेस, 15623/24 कामाख्या एक्सप्रेस, 12317/18 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, 12325/26 गुरुमुखी एक्सप्रेस, 22317/18 हफसफर एक्सप्रेस और 19051/51 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस शामिल है, जिन्हें पांच-पांच मिनट का ठहराव दोनों दिशाओं में दिया जाएगा।