यात्रीगण ध्यान दें: कल से वाराणसी कैंट पर नहीं, शिवपुर और काशी रुकेंगी श्रमजीवी समेत 11 ट्रेनें, देखें सूची

यात्रीगण ध्यान दें: कल से वाराणसी कैंट पर नहीं, शिवपुर और काशी रुकेंगी श्रमजीवी समेत 11 ट्रेनें, देखें सूची



वाराणसी कैंट स्टेशन
– फोटो : फाइल

विस्तार


यात्रीगण ध्यान दें। छह से 15 अक्तूबर के बीच श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत 11 जोड़ी ट्रेनें वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। इनका ठहराव काशी और शिवपुर स्टेशन पर पांच-पांच मिनट के लिए होगा। कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य का चौथा चरण छह अक्तूबर से शुरू हो रहा है। जो कि 15 अक्तूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान यहां से गुजरने वाली ट्रेनें मैन्युअल पास कराई जाएंगी।

यार्ड रिमॉडलिंग के चलते एकात्मता एक्सप्रेस, हमसफर, कोलकाता-जम्मूतवी, गंगा सतलुज, हिमगिरी, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी, कामाख्या-भगत की कोठी, कोलकाता नांगल धाम गुरुमुख सुपरफास्ट, अकालतख्त और वालसद-सोनपुर एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी कैंट स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।

कैंट निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि ट्रेनों के निरस्तीकरण और मार्ग बदलाव की सूचनाएं यात्रियों को लगातार दी जा रही हैं। स्टेशन पर पूछताछ काउंटर और एनाउंसमेंट के अलावा सर्कुलेटिंग एरिया में लगे एलईडी स्क्रीन पर इसका प्रसारण भी कराया रहा है। टिकट आरक्षित कराने वाले यात्रियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए सूचनाएं दी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: 10 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार, चार दिन पहले खेत में हुई थी हैवानियत



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *