डोनाल्ड ट्रंप-जो बाइडेन (फाइल फोटो)
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने प्रतिद्वंदी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका में कुछ बेहद खतरनाक हो रहा है। जो बाइडन ने कहा कि देश में लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप की दावेदारी लगातार बढ़ रही है और माना जा रहा है कि जो बाइडन का ताजा बयान भी उसी संदर्भ में दिया गया है।
‘लोकतंत्र के लिए बढ़ रहा खतरा’
जो बाइडन ने गुरुवार को अमेरिकी राज्य एरिजोना में अपने एक संबोधन के दौरान कहा कि अमेरिका में अब कुछ बेहद खतरनाक हो रहा है…देश में एक कट्टरपंथी अभियान चल रहा है जो लोकतांत्रिक आधार के मुताबिक नहीं है। बाइडन ने कहा कि हम सभी को याद रखना चाहिए कि लोकतंत्र हथियारों के दम पर खत्म नहीं किए जा सकते, लेकिन वह तब खत्म हो सकते हैं, जब लोग चुप रहें और वह इसके पक्ष में खड़े ना हों।
विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन पर निशाना साधते हुए बाइडन ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी को आज MAGA मूवमेंट के कट्टरपंथी समर्थकों द्वारा संचालित किया जा रहा है। कट्टरपंथियों का एजेंडा, अमेरिका के लोकतांत्रिक संस्थानों में बदलाव करना का है। बता दें कि MAGA मूवमेंट डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी नारे मेक अमेरिका, ग्रेट अगेन का छोटा स्वरूप है। साल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यह नारा दिया था, जो अब फिर से लोकप्रिय हो रहा है।