यूपीः बाराबंकी की नगर पंचायत की वेबसाइट पर चलने लगे पोर्न वीडियो, हड़कंप

यूपीः बाराबंकी की नगर पंचायत की वेबसाइट पर चलने लगे पोर्न वीडियो, हड़कंप


विस्तार

यूपी में सरकारी वेबसाइट को हैक करने के एक अजीब मामला सामने आया है।यूपी के बाराबंकी जिले की एक नगर पंचायत की वेबसाइट को हैक करने उसमें अश्लील पोर्न वीडियो अपलोड कर दिए। इस घटना से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। 

 हैकर्स ने जिले की नगर पंचायत रामसनेहीघाट की वेबसाइट हैक करने के बाद उस पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिए। मामला संज्ञान में आने के बाद हड़कंप मच गया। वेबसाइट बनाने वाले को बुलाकर आनन-फानन वीडियो डिलीटगए। पुलिस ने किसी भी सूचना से इनकार किया है।

रामसनेहीघाट नगर पंचायत में पहली बार निकाय चुनाव हुआ है।  इन चुनावों में डॉ ज्ञान प्रकाश यादव चेयरमैन चुने गए हैं। सोमवार की देर शाम को नगर पंचायत अध्यक्ष डा. ज्ञान प्रकाश यादव को पता चला कि नगर पंचायत की अधिकृत वेबसाइट पर कई अश्लील वीडियो अपलोड कर दी गई है।

 डा. यादव ने वेबसाइट चेक की तो बात सही पाई गई। उन्होंने एसडीएम के साथ अधिशासी अधिकारी को सूचना देकर तत्काल साइट को बंद करने को कहा। साइट पर अश्लील वीडियो की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत प्रशासन ही नहीं तहसील प्रशासन हरकत में आ गया। 

इसे लेकर तत्काल साफ्टवेयर डेवलप करने वाले इंजीनियर से बात करके वेबसाइट बंद कराई गई। वेबसाइट के डेवलपर ने साइट से सारी वीडियो को डिलीट किया। हालांकि इस संबंध में रामसनेहीघाट के एसएचओ अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को कोई सूचना नहीं है। 

आते रहते हैं ऐसे मामले

सरकारी वेबसाइट्स या अन्य पब्लिक फोरम पर पोर्न वीडियो चल जाने की यह कोई नयी घटना नहीं है। समय-समय पर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। इसी साल मार्च में पटना के रेलवे स्टेशन में एक पोर्न वीडियो प्ले हो गया था। यह वीडियो उस स्क्रीन में चल गया था जिसमें ट्रेनों के आने-जाने के संबंध में सूचनाएं डिस्प्ले होती हैं। इस मामले पर सोशल मीडिया में रेलवे की बहुत फजीहत हुई थी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *