माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला सद्दाम गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
दिल्ली से गिरफ्तार अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। उसने अशरफ के जेल जाने के बाद 2020 में ही गैंग की कमान संभाल ली थी। रंगदारी से लेकर जमीन कब्जाने, अपहरण तक के माफिया के तमाम धंधे वह ही संचालित करता रहा। जेल में बंद अतीक-अशरफ के मुकदमों की पैरवी से लेकर उनकी व उनके परिवाराें की सुख सुविधाओं के लिए रुपयों का इंतजाम सद्दाम ही करता रहा।
2017 में प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से ही अशरफ फरार हो गया था। इससे पहले इसी साल के पहले महीने में अतीक भी जेल भेजा गया। जानकारों का कहना है कि इसके बाद से ही सद्दाम माफिया गैंग की कमान अपने हाथ में लेना शुरू कर दिया था। हालांकि इस दौरान अतीक के बेटे उमर व अली थे, ऐसे में वह पर्दे के पीछे रहकर ही काम करता रहा। लेकिन अशरफ के इशारे पर वह लगातार अवैध वसूली समेत तमाम धंधों में लगा रहा।
इसी दौरान देवरिया जेल कांड में वांछित किए जाने के बाद उमर भी फरार हो गया। जुलाई 2020 में अशरफ की गिरफ्तारी के बाद से सद्दाम ने पूरी तरह से गैंग की कमान अपने हाथों में ले ली। जमीनों पर कब्जा, रंगदारी वसूलने का काम वह गुर्गों से कराने लगा। इसेे लेकर उस पर मुकदमे भी दर्ज हुए।