यूपी का मौसम: आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में होगी तेज बारिश, इन जिलों में बिजली गिरने का येलो अलर्ट

यूपी का मौसम: आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में होगी तेज बारिश, इन जिलों में बिजली गिरने का येलो अलर्ट



आने वाले दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बंगाल की खाड़ी पर निम्नदाब का क्षेत्र बनने और उसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने का असर दिखने लगा है। प्रदेश में बुधवार को कानपुर, हमीरपुर में अच्छी बरसात रिकॉर्ड की गई। जबकि आगरा, मुजफ्फरनगर व आसपास भी बरसात हुई। यह क्रम आने वाले दिनों में बना रहेगा। मौसम विभाग ने 21 और 22 को भी बारिश के तो आसार जताए ही हैं, साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 21 सितंबर को प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। वहीं 22 सितंबर को प्रदेश के दक्षिणी व तराई क्षेत्र के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। लखनऊ में भी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

इन जिलों में बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट

चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर,जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर जिलों में बिजली गिरने का येलो अलर्ट है। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *