यूपी को सौगातें: राजधानी में बनेंगे 4 नए आरओबी और एक फ्लाइओवर, आधे घंटे में तय होगी लखनऊ से कानपुर की दूरी

यूपी को सौगातें:  राजधानी में बनेंगे 4 नए आरओबी और एक फ्लाइओवर, आधे घंटे में तय होगी लखनऊ से कानपुर की दूरी



लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे का सांकेतिक चित्र
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


 केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने लखनऊ में इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर नए फ्लाइओवर के साथ बनी हरौनी क्रॉसिंग, कृष्णानगर केसरीखेड़ा क्रॉसिंग, दिलकुशा क्रॉसिंग और गोमतीनगर विस्तार स्थित भरवारा क्रॉसिंग में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण की घोषणा की है।

इस घोषणा के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर फ्लाइओवर के निर्माण पर 112 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके निर्माण से क्षेत्र में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। वहीं, 60.95 करोड़ से भरवारा रेलवे क्रॉसिंग, 74.49 करोड़ से केसरीखेड़ा कृष्णानगर रेलवे क्रासिंग, 40.81 करोड़ से बनी-हरौनी रेलवे क्रासिंग और दिलकुशा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण किया जाएगा। भरवारा क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनने से गोमतीनगर विस्तार एवं नवविकसित अनुमानित छह लाख की आबादी का आवागमन सुगम होगा।

आधे घंटे में लखनऊ से कानपुर

गडकरी ने कहा कि लखनऊ के रिंग रोड का शुभारंभ अक्तूबर से पहले किया जाएगा। कानपुर से लखनऊ के बीच पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 65 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड हाईवे का 25 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। 2025 से पहले यह हाईवे बन जाएगा। उसके बाद लखनऊ से शुक्लागंज उन्नाव के बीच की दूरी आधा घंटे में तय होगी। इस ग्रीन फील्ड हाइवे के बनने से लखनऊ और कानपुर की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी।

पीएम और सीएम के क्षेत्र में 75 हजार करोड़ से तीन ग्रीन एक्सप्रेस वे

 सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लखनउऊ के लोकार्पण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी एवं सीएम योगी आदित्य नाथ के गोरखपुर में 75 हजार करोड़ से तीन ग्रीन एक्सप्रेस का तोहफा दिया है। इनमें दो ग्रीन एक्सप्रेस वे गोरखपुर और एक वाराणसी में बनेगा। आईआईएम रोड स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफार्ममेशन टेक्नाेलॉजी परिसर में मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गोरखपुर में गोरखपुर-सिलीगुढी एवं गोरखपुर-शामली और वाराणसी- कोलकाता ग्रीन एक्सप्रेस का निर्माण करने का डीपीआर तैयार हो रहा है।

 यह तीनों परियोजनाएं 25-25 हजार करोड़ रूपये की हैं। उन्होंने कहा कि वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे बनने से वाराणसी से कोलकाता का सफर सात घंटे में पूरा हो जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली-देहरादून 162 किमी का एक्सप्रेस वे का कार्य सितंबर तक पूरा हो जाएगा, जिस पर इसी साल दिसंबर से आवागमन शुरू हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे बनने से दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में, चंडीगढ़ से शिमला तीन घंटे में सफर हो रहा है। अब तक चंडीगढ़ से शिमला का सफर 10 घंटे में पूरा होता था। उन्होंने कहा एक्सप्रेस वे एंव सड़कों के जरिये बीमार यूपी में विकास हो रहा है। इन एक्सप्रेस के बनने से किसानों की आय बढ़ी और आवागमन सुगम हुआ है। शायद इसी लिए लोकार्पण समारोह में किसानों ने शिरकत की है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *