पुलिस ने पैर में गोली मारकर आरोपियों को पकड़ा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के तिलहर में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए गो तस्करों की पकड़ बरेली समेत कई शहरों में थी। ये लोग अपने नेटवर्क से गोवंश के मांस को भैंस का बताकर होटलों में सप्लाई किया करते थे। तिलहर थाने के इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि तस्कर हाईवे या गांवों में घूमने वाले लावारिस गोवंश को पकड़ लेते थे।
उसके बाद रात में ही तस्कर गोवंश का वध कर मांस को चार पहिया वाहन से बरेली समेत कई शहरों में होटलों में बिक्री करने ले जाते थे। होटल स्वामियों को चकमा देने के लिए भैंस का मांस बताकर सस्ते दामों में उपलब्ध करा देते थे। पुलिस अब इन तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
17 सितंबर को तिलहर के गुरगिया बहादुर गांव के जंगल में गोकशी का मामला सामने आया था। गोरक्षकों के आने पर बदमाश मौके से भाग गए थे। जंगल में पुलिस को गोवंश के अवशेष मिले थे। इसके बाद पुलिस टीमों का गठन करते हुए तलाश शुरू की गई थी। इसके बाद भी दोबारा से बदमाश वारदात को अंजाम देने पहुंच गए थे। इस बार पुलिन ने घेराबंदी कर तीन गोकशों को दबोच लिया।