संघ प्रमुख मोहन भागवत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत 22-24 सितंबर तक तीन दिवसीय लखनऊ प्रवास पर रहेंगे। वह संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारी के मद्देनजर अवध प्रांत के प्रचारकों व पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भागवत का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भागवत संघ कार्यालय भारती भवन और निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संघ के अवध प्रांत की कार्यकारिणी की बैठक लेंगे। अवध प्रांत के सभी जिलों के प्रचारक व पदाधिकारियों की भी बैठक होगी। इसमें हर गांव तक संघ की शाखा या मिलन कार्यक्रम शुरू करने, सामाजिक सरोकारों और सेवा कार्य के जरिये दलित व मलिन बस्तियों में आधार बढ़ाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
भागवत अवध प्रांत में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे। वह शाखा में शामिल होकर स्वयं सेवकों से संवाद भी करेंगे। भागवत सीएम योगी से भी मुलाकात कर सकते हैं।