स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ.लेखराज गंगवार ने ली घटना की जानकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत के बीसलपुर में एएनएम ने बुधवार को एक बच्चे को खसरे का टीका लगाया। बृहस्पतिवार सुबह बच्चे की मौत हो गई। घरवालों ने एएनएम पर गलत ढंग से टीका लगाने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनिटर ने स्वास्थ्य केंद्र आकर मामले की जांच की।
गांव करमापुर निवासी शिवकुमार ने बताया कि बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम ने उनके एक साल के पुत्र पवन को घर आकर खसरे का टीका लगाया था। दवा भी दी थी। टीका लगते ही पवन की हालत बिगड़ने लगी। पवन टीका लगने के बाद पूरे दिन और रात में रोता रहा।
ये भी पढ़ें- न्याय की गुहार: तख्ती लेकर कलक्ट्रेट पहुंची गर्भवती दुष्कर्म पीड़िता, आंखों से छलका दर्द; बताई आपबीती
इस बीच एएनएम द्वारा दी गई दवाई भी बच्चे को दी गई, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। बृहस्पतिवार को सुबह बच्चे की हालत काफी ज्यादा बिगड़ गई। शिवकुमार बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई।