यूपी पुलिस: चौकी प्रभारी समेत तीन निलंबित, रात में गश्त न करने और बढ़ती चोरी पर अंकुश न लगने पर हुई कार्रवाई

यूपी पुलिस: चौकी प्रभारी समेत तीन निलंबित, रात में गश्त न करने और बढ़ती चोरी पर अंकुश न लगने पर हुई कार्रवाई



suspend
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार की देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने मासिक अपराध की समीक्षा की। मोढ़ क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं और रात में गश्त न करने के आरोप में चौकी प्रभारी मोढ़ सहित यूपी 112 के दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया। थाना प्रभारियों को अल्टीमेटम दिया कि वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- लोलार्क कुंड मेला: आस्था का जन सैलाब काशी पहुंचना शुरू, संतान प्राप्ति के लिए कल होगा स्नान, अलर्ट पर पुलिस

एसपी ने अपराध गोष्ठी से पूर्व सैनिक सम्मेलन कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना और उसको निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नाराजगी जताई। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि वह अपने क्षेत्र में रात का गश्त बढ़ाएं। अपराधियों पर सख्ती करें। चौकी मोढ के क्षेत्र में एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक चोरी होने एवं उसका अनावरण न होने पर चौकी प्रभारी अरविंद यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही यूपी-112 में नियुक्त दो आरक्षियों द्वारा कर्तव्य पालन में लापरवाही और अनुशासनहीनता पाए जाने पर दोनों पुलिस कर्मियों मुख्य आरक्षी रविंद्र कुमार यादव संग आरक्षी विकास कुमार सिंह को भी निलंबित किया। आइजीआरएस और जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सभी को सख्त निर्देश दिया। टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी औश्र उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया। यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण के लिए हिदायत दिया। महिला सम्बंधित अपराधों में गम्भीरता से कार्यवाही करते हुए अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिए गए। आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए। महिला हेल्प डेस्क पर प्रतिदिन प्राप्त प्रार्थना पत्रों की ससमय जांच करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर एएसपी राजेश भारती आदि रहे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *