यूपी: प्राइमरी स्कूल के 16 हजार शिक्षकों को तबादले का तोहफा, इस वेबसाइट में देख सकते हैं यह पूरी लिस्ट

यूपी: प्राइमरी स्कूल के 16 हजार शिक्षकों को तबादले का तोहफा, इस वेबसाइट में देख सकते हैं यह पूरी लिस्ट


शासन ने अपने घर से दूर नौकरी कर रहे बेसिक शिक्षा विभाग के 16 हजार से अधिक शिक्षकों को अपने घर के पास जाने का तोहफा दिया है। विभाग ने लंबी कवायद के बाद एक जिले से दूसरे जिले में 16,614 शिक्षकों का तबादला किया है। सोमवार शाम इसकी सूची जारी होने के बाद शिक्षकों और परिजनों में खुशी का माहौल है।

शासन ने तीन जून को बेसिक के विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में तबादले का विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया था। इस क्रम में आठ जून से ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया शुरू हुई। हालांकि इसमें कुछ तकनीकी दिक्कत आई लेकिन इसे सुधार कर आवेदन पूरे किए गए। 45,914 शिक्षकों ने इसके लिए आवेदन किए थे। इनके आवेदन पत्रों व लगाए गए दस्तावेज की कड़ी जांच के बाच सोमवार शाम फाइनल तबादला सूची जारी की गई।

इसके अनुसार 12,267 महिलाओं व 4347 पुरुष शिक्षकों को तबादला मिला है। इसमें असाध्य व गंभीर रोगी 1141, दिव्यांग 1122 व एक अभिभावक 393 शिक्षक शामिल हैं। विभाग ने इससे पहले 2019-20 में शिक्षकों के तबादले किए थे। उस समय 26,563 शिक्षकों को इसका लाभ मिला था। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि तबादले के लिए भारांक के लिए गलत कागज लगाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और उनका तबादला निरस्त माना जाएगा। उन्होंने 24 दिन के अंदर तबादला कार्यवाही पूरी करने के लिए विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है।

बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा यह सूची interdistricttransfer.upsdc.gov.in पर देखी जा सकती है। मालूम हो कि जून के पहले सप्ताह में ट्रांसफर के लिए आवेदन मांगे गए थे। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हुई। जिसमें पूरी पारदर्शिता के साथ सत्यापन कार्य किया गया। अलग-अलग श्रेणी के लिए वेटेज की व्यवस्था की गई थी। वेटेज में मिले गुणांक के आधार पर ही तबादला किया गया है। 

सीतापुर जिले के 967 शिक्षकों की हुई घर वापसी

बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से घर वापसी का इंतजार कर रहे शिक्षकों को सोमवार देर शाम खुशखबरी मिली। शासन की तरफ से जारी सूची में 967 शिक्षकों का तबादला जिले से हो गया है। जबकि 487 शिक्षक गैर जनपद से सीतापुर आएंगे। अब इन शिक्षकों को जल्द कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया शुरु होगी। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत शिक्षक तीन दिन से सूची आने का इंतजार कर रहे थे। सोमवार को वह दिनभर एनआईसी पर सूची अपलोड होने की जानकारी करते रहे। शिक्षकों को उम्मीद थी कि किसी भी समय सूची आ सकती है। देर शाम सूची जारी हो गई। जिसमें 967 शिक्षकों को घर वापसी का टिकट मिल गया है। यह शिक्षक बाराबंकी, गोंडा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, संत कबीरनगर, अयोध्या सहित अन्य जनपदों में तबादले हुए हैं। जबकि गैर जनपद से महज 487 शिक्षक सीतापुर जिले में आए हैं। गैर जनपद जाने वाले शिक्षकों को जिले से कार्यमुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। 

बहराइच जिले के 750 शिक्षकों का हुआ तबादला

लंबे अरसे से जिले में तैनात डेढ़ सौ शिक्षकों के तबादले की सूची विभाग ने जारी कर दी है। जल्द ही सभी शिक्षक अपने गृह जनपद में तैनात होंगे। परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक लंबे समय से तबादले की राह देख रहे थे। तबादले के लिए विभाग के पोर्टल पर जिले के 3875 शिक्षकों ने आवेदन किया था। सत्यापन के बाद जिले के 750 शिक्षकों के तबादले की सूची जारी कर दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एआर तिवारी ने बताया कि सोमवार को विभाग ने जो सूची जारी की है उसमें करीब 750 शिक्षकों के तबादले की हुए है।

अमेठी जिले से 482 शिक्षकों ने अंतर जनपदीय तबादले के लिए आवेदन किया था। इसमें से 266 का स्थानांतरण किया गया है। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *