विस्तार
माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद भी उनके गुर्गों की मुसीबत कम नहीं हो रहीं। बरेली जेल में अवैध मुलाकात के मामले में विवेचना के दौरान प्रकाश में आए आरोपी अतिन जफर को बरेली पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया, उसे शनिवार को बरेली कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद बरेली जेल से चल रहा खेल पकड़ा गया था। यहां अशरफ जिला जेल में बंद था, जिसका साला सद्दाम शहर में रहकर उसे सहूलियत दिला रहा था तब अशरफ, उसके साले सद्दाम, लल्ला गद्दी समेत कई लोगों के खिलाफ बिथरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
जेल कर्मियों से पूछताछ में खुला था राज
एक मामला बारादरी में दर्ज हुआ और एसआईटी ने इनकी जांच शुरू की। बताते हैं कि जेल कर्मियों से पूछताछ में पता लगा कि इसमें प्रयागराज निवासी अतिन जफर की भी भूमिका थी। वह जेल में अशरफ से मिलता था। साथ ही 24 फरवरी की रात लखनऊ में असद के डेबिट कार्ड से रुपये निकालने में अतिन जफर की फोटो सीसीटीवी में कैद हुई थी।