मुरादाबाद संभल मार्ग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एनएचएआई की टीम ने संभल अंडर पास के रोड की नाप जोख शुरू कर दी है। इसके साथ ही शुक्रवार को काम शुरू होने के साथ 11 बजे से संभल मार्ग का यातायात बंद कर दिया जाएगा। लोगों को आवागमन के लिए एक माह तक वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ेगा।
एनएचएआई के रोड मेंटीनेंस प्रभारी अतुलेश सिन्हा के अनुसार शुक्रवार की सुबह से संभल अंडर पास के नीचे की सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। संभल से मुरादाबाद शहर में आने-जाने के लिए लोगों को बिलारी और पाकबड़ा के वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
अंडर पास की मरम्मत करने के लिए सड़क की कंक्रीट और सरिया को निकालकर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। चार नवंबर तक यह मार्ग दोनों तरफ से बंद रहेगा। यातायात निरीक्षक अनुराधा सिंघल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे से यातायात बंद किया जाएगा। इस मामले में जगह जगह वाहनों को मोड़ने के लिए फोर्स लगायी जाएगी।
ये हैं वैकल्पिक मार्ग
संभल मार्ग पर सिरसी तिराहा से बिलारी होते हुए मुरादाबाद आना होगा। बिलारी से रामपुर अलीगढ़ की तरह जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग है। दूसरा वैकल्पिक मार्ग ईसागढ़ तिराहा महमूदपुर माफी से है। इस मार्ग से पाकबड़ा होते हुए लोग मुरादाबाद शहर में आएंगे। इस मार्ग से वाहन चालक दिल्ली की तरफ भी जा सकेंगे।
तीसरा वैकल्पिक मार्ग डींगरपुर चौकी से है। यहां से बिलारी, रामपुर, मुरादाबाद, चंदौसी और कुंदरकी की तरफ लोग जा सकेंगे। चौथा वैकल्पिक मार्ग डींगरपुर मार्केट से गाजियाबाद, दिल्ली, पाकबड़ा, हरिद्वार व मुरादाबाद की तरफ जाने के लिए है।
बाईपास तिराहा मुरादाबाद से बिलारी, कुंदरकी, संभल व रामपुर दिशा की तरफ वाहनों का आवागमन रहेगा। गांगन तिराहा मुरादाबाद शहर से बिलारी, कुंदरकी, संभल व रामपुर दिशा की तरफ वाहनों का आवागमन रहेगा लेकिन संभल मार्ग सीधे नहीं जा सकेंगे।
कारोबार के लिए होगी दिक्कत
कार स्पेयर पार्ट्स विक्रेता आजाद खान ने बताया कि सुबह रोड की नाप जोख करने के लिए एनएचएआई के अभियंता आए थे। वाहनों का आवागमन बंद होने से कारोबार एक माह तक प्रभावित होगा। ठेला लगाकर गन्ना जूस बेच रहे सरोज आलम का कहना था कि अब परेशानी बढ़ेगी। रोजी रोटी के लिए दूसरे स्थान पर गन्ने का ठेला लगाना पड़ेगा। इसी प्रकार छोटे अन्य दुकानदार मार्ग बंद होने को लेकर अभी से परेशान हैं।