सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
सिद्धार्थनगर में रिश्वत कांड में फंसे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीके अग्रवाल को हटा दिया गया है। उन्हें संयुक्त निदेशक के पद पर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ भेजा गया है। वहीं, जिला चिकित्सालय, कानपुर देहात के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. नरेंद्र कुमार बाजपेयी को जिले का नया सीएमओ बनाया गया है।
एक सितंबर को सीएमओ डॉ. बीके अग्रवाल और डिप्टी सीएमओ डॉ. एमएम त्रिपाठी, डॉ. बीएन चतुर्वेदी और निजी अस्पताल के संचालक रंजीत के बीच लेनदेन की बातचीत का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग चर्चा में आ गया। एक-दूसरे पर आरोप लगने शुरू हो गए।
इसे भी पढ़ें: बांसगांव में कोचिंग सेंटर के बाथरूम में बंद कर छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, डर से कोचिंग जाना छोड़ा
सीएमओ की तहरीर पर दोनों डिप्टी सीएमओ और निजी अस्पताल के संचालक रंजीत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज हुआ। केस दर्ज होने के बाद से दोनों डिप्टी सीएमओ भूमिगत हो गए। इसबीच तत्कालीन जिलाधिकारी संजीव रंजन के आदेश में पर सीडीओ जयेंद्र कुमार ने जांच की। जिलाधिकारी ने शासन को जांच रिपोर्ट भेज दी।