संभल में बुखार पीड़ित इस तरह लगवा रहे ड्रिप
– फोटो : संवाद
विस्तार
करीब सात हजार की आबादी वाला गांव गढ़ी बिचौला बुखार से तप रहा है। मंगलवार को बुखार से पीड़ित चार लोगों की मौत हो गई। जांच के दौरान 16 ग्रामीणों में डेंगू की पुष्टि हुई है। एक हजार से ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित हैं। गांव में रहने वाले अबुजर समर ने बताया कि उसकी भतीजी इलमा (15) को चार दिन से बुखार आ रहा था।
सोमवार को हालत ज्यादा खराब होने पर इस्लामनगर के निजी अस्पताल ले गए। प्लेटलेट्स कम बताने पर चंदौसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान अबरार खां के मुताबिक साबिर सैफी (55) पांच दिनों से बुखार की चपेट में थे।
पहले अलीगढ़ और फिर अमरोहा जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार की दोपहर साबिर ने दम तोड़ दिया। इसी तरह हिम्मतपुर ते रईस अहमद (48) की भी मंगलवार को बुखार से मौत हो गई। वह ढाई महीने से गढ़ी बिचौला में अपनी बहन के घर थे।
चार दिनों से बुखार आ रहा था। इसके अलावा नजर मुहम्मद (60) को भी कई दिनों से बुखार आ रहा था। मंगलवार की सुबह उनकी भी जान चली गई।
12 दिन में सात लोगों की जा चुकी है जान
इससे पूर्व दस दिनों में गांव निवासी अनीजा (60), लुकमान (28), खुशी मोहम्मद (55 वर्ष) की भी बुखार से मौत हो चुकी है। पिछले 12 दिनों में बुखार से गढ़ी बिचौला में सात लोेगों की जान जा चुकी है।