यूपी: सत्संगियों की ‘एसपीजी’ से लेकर ‘फौजी विंग’ तक तैयार, महिलाओं और बच्चों को लाठी-हथियार चलाने का प्रशिक्षण

यूपी: सत्संगियों की ‘एसपीजी’ से लेकर ‘फौजी विंग’ तक तैयार, महिलाओं और बच्चों को लाठी-हथियार चलाने का प्रशिक्षण




सत्संग सभा महिलाओं और बच्चों को लाठी का दे रही प्रशिक्षण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के दयालबाग इलाके में राधास्वामी सत्संग सभा की समानांतर सरकार है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी), रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) से लेकर फौजी विंग तक हैं। ये संघर्ष के लिए हरदम तैयार रहती हैं। महिलाओं, बच्चों व छात्र-छात्राओं को सेवा के नाम पर लाठी-डंडों से लेकर हथियारों तक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दयालबाग में भगवान टॉकीज से लेकर खेलगांव व आसपास बसे नगला तल्फी, खासपुर, जगनपुर, मनोहरपुर, सिकंदरपुर, जगन्नाथपुर, बूढ़ी का नगला तक करीब 10 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में सत्संगियों ने अपनी सत्ता कायम कर रखी है। 100 से अधिक ग्रुप बने हैं जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हैं। 

कम्युनिकेशन के लिए निजी वायरलेस सिस्टम हैं। व्हाट्सएप व टेलीग्राम पर ग्रुपों में लगातार सत्संगियों को हर वक्त किसी भी संघर्ष से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश हैं। यही वजह है कि बार-बार पुलिस और प्रशासन को सत्संगियों के आगे मुंह की खानी पड़ रही है।

2021 में सरकारी रास्ते को सत्संगियों ने दीवार बनाकर बंद किया था। तत्कालीन जॉइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन सिंह जब अतिक्रमण हटवाने पहुंचीं तो सत्संगियों ने पुलिस व प्रशासनिक टीम पर हमला बोल दिया। तत्कालीन डीएम प्रभु एन सिंह ने सत्संगियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई, तो सत्संगियों ने थाना घेर लिया था। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *