वीडियो पर धमकी…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सरहद पार कर पबजी पार्टनर के प्यार में पाकिस्तान से रबूपुरा आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी और बयानों से पाकिस्तान के बलोच डाकू बौखला गए हैं। बलोच डाकुओं ने पाकिस्तान से वीडियो वायरल कर धमकी दी है कि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए, अन्यथा वह इसका बदला पाकिस्तान में रहने वाली हिंदू युवतियों और महिलाओं से लेंगे।
सीमा का कहना है कि धमकी देने वाले पूर्व पति के रिश्तेदार हैं। वह आरोपियों की धमकी सुनकर घबराई है लेकिन, डरने वाली नहीं है। वह भारत में मरने को तैयार है, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी। सोशल मीडिया पर आतंकियों जैसे दिखने वाले छह डाकुओं का धमकी देते हुए वीडियो वायरल हुआ है। नकाबधारी बेहद अभद्र भाषा में गाली गलौज करते सीमा और अन्य महिलाओं को धमकी दे रहे हैं।
इनमें पांच ने चेहरा छिपाया हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बलोच के डाकुओं का है। सीमा का कहना है वह नहीं चाहती कि उसकी वजह से किसी को कोई तकलीफ हो। जखरानी सरदारी कौम है। वह जिस क्षेत्र से ताल्लुक रखती है वहां पुलिस और कानून की नहीं चलती। यह कौम मनमानी करती है। सीमा ने पाकिस्तान के अधिकारियों से अपील की है कि जिस इलाके से धमकी दी जा रही है वहां जाएं और देखें क्या हाल है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे मुंंहतोड़ जवाब
वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय यूजर्स डाकुओं को उन्हीं की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है कि तुम्हारी इन्हीं बुजदिल भरी हरकतों की वजह से महिलाएं तंग आ गई हैं। अन्य महिलाओं का ख्याल रखो, कहीं वह भी सीमा पार न कर आएं। हालांकि कुछ यूजर्स सीमा को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
मामला ट्विटर पर ट्रेंड
सीमा हैदर हैश टैग से पूरा मामला ट्विटर पर तीन दिन से ट्रेंड कर रहा है। वहीं, सचिन के घर मीडियाकर्मी, यूट्यूबर, ब्लॉगर और लोगों की भीड़ बेकाबू हो रही है।