दिवंगत निर्भय हाथरसी
– फोटो : File Photo
विस्तार
हाथरस में मेला श्रीदाऊजी महाराज के आयोजन में तैयारियों की रूपरेखा बनाने के लिए 26 जुलाई को होने वाली बैठक के लिए निमंत्रण पत्र जारी करने में हद दर्जे की लापरवाही बरती गई है। प्रशासन ने लगभग 24 साल पहले दिवंगत हुए मशहूर कवि बाबा निर्भय हाथरसी को मेला की बैठक में शामिल होने का न्योता भेजा है। सिर्फ उन्हें ही नहीं, उनकी तरह 11 और मृतक लोगों के नाम से निमंत्रण पत्र जारी किए गए हैं। इन तक निमंत्रण कैसे पहुंचाया गया, इसे लेकर कलेक्ट्रेट में चर्चाएं रहीं।
छानबीन में पता चला कि अफसरों ने वर्षों पुराने निमंत्रण पत्र ही फिर से उठाकर जारी कर दिए। इस वजह से यह त्रुटि हुई। गौरतलब है कि शहर में 21 सितंबर से बृज क्षेत्र के लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज की शुरुआत होनी है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 26 जुलाई को इस संबंध में मेला आजीवन समिति के सदस्य, आयोजन से जुड़े रहे प्रमुख लोगों और सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक मेला रिसीवर डीएम अर्चना वर्मा ने बुलाई है।
प्रशासन ने इस बैठक के लिए जिले के करीब 300 लोगों को न्योता भेजा है। इनमें 12 ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनकी मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है। इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम है मशहूर कवि बाबा निर्भय हाथरसी का। इनके अलावा कुछ ऐसे जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और उद्योगपतियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।