इंदिरापुरम के रेस्तरां में बाउंसरो ने युवतियों को पीटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदिरापुरम के शक्तिखंड-2 स्थित डी-मॉल के टीओडी रेस्तरां व लॉज में शनिवार सुबह करीब चार बजे पांच बाउंसरों ने दिल्ली की तीन युवतियों की पिटाई कर उनके कपड़े फाड़ डाले। उनके भाइयों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो उन पर हमला कर पसली तोड़ डाली। यह घटना गाना बजाने के विवाद पर हुई।