रणवीर को RARKPK में डायलॉग राइटिंग के लिए क्रेटिड देना चाहते थे करण जौहर, एक्टर ने किया खुलासा

रणवीर को RARKPK में डायलॉग राइटिंग के लिए क्रेटिड देना चाहते थे करण जौहर, एक्टर ने किया खुलासा



रणवीर सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि वह अक्सर फिल्मों में अपनी लाइन्स खुद लिखते हैं। उन्हें बेहतर तरीके से याद रखने कि लिए उनमें बदलाव भी करते हैं। बता दें कि एक्टर बनने से पहले रणवीर राइटिंग में हाथ आजमा रहे थे। आज भी वह अपनी फिल्मों के डायलॉग के साथ प्रयोग करते हैं। हालांकि, उनके अंदर क्रेडिट की भूख नहीं है। इस बारे में रणवीर ने हाल ही में खुद खुलासा किया।

राइटिंग में बना रहे थे करियर

रणवीर ने यह भी बताया कि एक समय था जब उन्होंने नहीं सोचा था कि वह अभिनेता भी बनेंगे। अभिनय की बजाय वह सक्रिय रूप से राइटिंग में करियर बना रहे थे। हालांकि, चीजें बदलीं और फिर एक्टिंग की दुनिया में आए। रणवीर का कहना है कि राइटिंग के उनके अनुभव ने उनकी फिल्मों की लाइन्स में प्रयोग करने में मदद की। डायलॉग राइटिंग में भी उनका आत्मविश्वास बढ़ा। 

Welcome 3: ‘उदय’ और ‘मजनू भाई’ की क्यों हुई छुट्टी? अनिल कपूर और नाना पाटेकर को रिप्लेस करने की वजह आई सामने

करण जौहर भी कर चुके तारीफ

रणवीर सिंह ने कहा कि करण जौहर भी उनकी राइटिंग प्रतिभा की तारीफ कर चुके हैं। यहां तक कि वह एक्टर को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में डायलॉग राइटिंग में क्रेडिट भी देना चाहते थे। हालांकि, एक्टर ने खुद इसके लिए मना कर दिया। रणवीर सिंह का कहना है कि वह और ही एक्टर्स होते हैं, जो डायलॉग राइटिंग के लिए अलग से क्रेडिट लेते हैं, उनका यह स्टाइल नहीं है। हालााकिं, रणवीर सिंह की इस टिप्पणी को नेटिजन्स कंगना रणौत से जोड़कर देख रहे हैं। 

OMG 2: ‘जीवन से ज्यादा फिल्म की कमाई की चिंता’, ओएमजी 2 के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने पर बोले पंकज त्रिपाठी

कंगना को मिला था इन फिल्मों में क्रेडिट

फिल्म ‘क्वीन’ में विकास बहल ने कंगना को शूटिंग के दौरान अपनी लाइन्स सुधारने के लिए प्रोत्साहित किया था, इस फिल्म में उन्हें एडिशनल डायलॉग राइटर के रूप में क्रेडिट दिया गया था। कंगना को ‘सिमरन’ (2017) की कहानी, डायलॉग और स्क्रीनप्ले के लिए भी क्रेडिट दिया गया था। इसे लेकर लेखक अपूर्व असरानी ने हंसल मेहता के साथ असहमति जताई थी। इसी वजह से यूजर्स रणवीर सिंह की हालिया टिप्पणी को कंगना से जोड़कर देख रहे हैं। 

Khakee Season 2: जल्द आ रहा है कट्टा और कानून की कहानी का दूसरा पड़ाव, एक्शन से भरपूर ‘खाकी 2’ का हुआ एलान



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *