राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सूबे में शराब बंदी की मुहिम 2 अक्तूबर को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम से होगी। शराब समाज को दूषित कर रहा है। यूपी में इस पर रोक लगाया जाए, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का समृद्धि भारत बन सके।
राज्यपाल सोमवार को बस्ती शहर के एक निजी कैंसर हॉस्पिटल के उद्घाटन अवसर पर बोल रही थीं। कहा कि पति शराब पीकर यदि मारता है तो उसी भाषा में महिलाओं को जवाब देना होगा। तभी लोग शराब छोड़ पाएंगे।
महिलाओं की यह जिम्मेदारी भी है कि वह पूरी शक्ति लगाकर पुरुष को शराब से विमुख कर दें। पुरुषों को समझाने वाले अंदाज में कहा कि वह शराब पीकर अपना समय व धन दोनो बर्बाद न करें। उसी धन को बचाकर बेटियों की पढ़ाई में लगाएं। बेटियां पढ़ेंगी तो समाज की दिशा बदल जाएगी।
कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि 9 से 14 साल की उम्र की बेटियों को एसपीजी इंजेक्शन जरूर लगाएं, जिससे उन्हें कैंसर से बचाया जा सके।