राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन ने लगवाया मुफ्त मेगा हेल्थ कैंप, विदेशों में भी जमकर हुई तारीफ

राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन ने लगवाया मुफ्त मेगा हेल्थ कैंप, विदेशों में भी जमकर हुई तारीफ



देवरिया जिले के पिपरा बघेल क्षेत्र के फ्री मेडिकल कैंप में पहुंचे श्रीलंका के सड़क परिवहन और सूचना प
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के निदेशक राजेश सिंह दयाल ने पिपरा बघेल गांव में मेगा फ्री मेडिकल कैंप लगवाया। इस कैंप में हजारों लोग चिकित्सीय परामर्श के लिए मौजूद रहे। इनमें आसपास के इलाकों जैसे राजपुर, भुगतपुरा, सिरसिया पवार, भवानी छापर आदि क्षेत्रों के निवासी शामिल थे। इन इलाकों से अपना इलाज कराने पहुंचे लोगों को मुफ्त में दवा दी गई। साथ ही, उनकी तमाम जांच आदि भी फ्री में की गईं। 

इस कैंप में मिले इलाज, जांच और दवाओं आदि से इलाके के लोग काफी खुश नजर आए। उनका कहना था कि इस तरह का और इतना सुविधाजनक मेडिकल कैंप हम लोगों ने पहले कभी नहीं देखा था। यह हमारे क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि इस मेडिकल कैंप में लखनऊ के जाने-माने चंदन अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर आकर लोगों का इलाज कर रहे हैं। वहीं, सलेमपुर में हुए पिछले कैंप के कई मरीजों ने भी इस कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने मुफ्त दवा, मुफ्त जांच और मुफ्त इलाज का लाभ लिया। उन्होंने कहा कि हम इस कैंप का आयोजन करने के लिए राजेश सिंह दयाल को धन्यवाद देते हैं। 

इस कैंप में श्रीलंका के सड़क परिवहन सूचना प्रसारण मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. बंदूला गुणवरदने अपनी पत्नी के साथ देवरिया जिले के पिपरा बघेल गांव में पहुंचे। उन्होंने राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए गए मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया। इलाके के लोगों ने श्रीलंका के मंत्री का जमकर स्वागत किया। उन्होंने मेडिकल कैंप का भी जायजा लिया। श्रीलंका के मंत्री डॉ. बंदूला ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी अच्छे हैं और श्रीलंका से उनके अच्छे संबंध है। इस दौरान उन्होंने अयोध्या को भी महत्वपूर्ण केंद्र बताया। मंत्री डॉ. बंदूला ने राजेश सिंह दयाल की समाज के प्रति सच्ची निष्ठा, समर्पण एवं त्याग की सराहना की। साथ ही, उन्हें सलेमपुर क्षेत्र का मसीहा बताया।

राजेश सिंह दयाल ने भावुक होकर उत्तरपट्टी पिपरा बघेल के लोगों द्वारा दिए गए सम्मान और प्रेम को मंच से सराहा। साथ ही, समाज की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया। इस दौरान राजेश सिंह दयाल और डॉ. बंदूला ने मंच पर क्षेत्र के कई सम्मानित महानुभावों का सम्मान स्मृति चिन्ह और शॉल देकर किया गया। इनमें हरिचरण कुशवाहा,  बीजेपी के क्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार पांडेय, अभय कुमार द्विवेदी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राधेश्याम यादव, वशिष्ठ सिंह, तेज प्रताप सिंह, बब्बन सिंह , सुनील सिंह प्रधानाचार्य भीष्म सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज, पार्थ सिंह छोटू सिंह, रविन्दर सिंह आदि शामिल थे। इसके बाद डॉ. बंदूला ने अपनी पत्नी और राजेश सिंह दयाल के साथ पूरे कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्चर्यचकित होकर कहा कि इतना व्यवस्थित मेडिकल कैंप उन्होंने अपने जीवनकाल में पहली बार देखा है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *