खुद का है बैंक, डाकखाना और कोतवाली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा राधास्वामी सत्संग सभा (दयालबाग) ने निजी तौर पर कई संसाधन विकसित किए हैं। सत्संगियों की खुद की बैंक, डाकखाना और कोतवाली है। बड़े पैमाने पर दूध उत्पादन और खेतीबाड़ी भी करते हैं। इससे 8 कॉलोनियों के सत्संगी लाभान्वित होते हैं।