पिता आजम खां के साथ अब्दुल्ला आजम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में बुधवार को दारोगा ने कोर्ट में पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने दारोगा से जिरह की, लेकिन पूरी नहीं हो सकी। अब इस मामले की अगली सुनवाई तीन अक्तूबर को होगी।
भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में सिविल लाइंस थाने में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पासपोर्ट रखने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। यह मामला अब एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में विचाराधीन है। बुधवार को इस मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मुकदमे के विवेचक दराेगा लखपत सिंह ने कोर्ट में पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए। अब्दुल्ला आजम के अधिवक्ता की ओर से उनसे जिरह की गई। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी व वादी के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई तीन अक्तूबर को होगी।