रामपुर में हत्या के बाद मौके पर जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
घर से रिश्तेदारी में निकले चमरौवा गांव निवासी कारोबारी शादाब (28) की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक मिली है। मौके से ही उसकी बाइक भी बरामद हुई है। हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला शहजाद नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। चमरौवा गांव निवासी शादाब पुत्र इब्ने शुक्रवार की शाम को अपने साथी के साथ शहर में रिश्तेदारी के लिए निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
सुबह के वक्त चमरौवा में स्थित चमरपुरा रेलवे क्रासिंग के पास उसकी लाश को ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को बताया गया। पुलिस ने देखा तो उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था। उसकी लाश के पास ही उसकी बाइक खड़ी हुई थी।
इसके पास ही धारदार हथियार और बिजली का तार भी पड़ा था। सूचना मिलने के बाद शादाब के परिवार के लोग भी आ गए। एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिवार के लोगों ने किसी भी रंजिश से फिलहाल इनकार किया है। शादाब गांव में ही दुकानों का निर्माण करा रहा था। इनमें से कुछ दुकानें वह किराये पर देना चाहता था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
एसपी ने बताया कि शादाब की गला काटकर हत्या की गई है। अभी वजह साफ नहीं हुई है। साथ में गए युवक से पूछताछ की जाएगी। हालांकि जानकारी में यह आया है कि युवक कुछ दूर जाने के बाद बाइक से उतर गया था।