रामपुर में बच्चे को सीपीआर देते चिकित्सक
– फोटो : संवाद
विस्तार
रामपुर जिले में खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में लव्यांश (2) गिर गया। बेहोशी की हालत में परिवार के लोग उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। मंगलवार दोपहर शाहबाद के रम्पुरा गांव निवासी विनय का बेटा लव्यांश (2) खेल रहा था। इस दौरान वह पानी से भरी बाल्टी के पास जा पहुंचा।
खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में लव्यांश सर के बल गिर पड़ा और पानी में सर डूब गया। परिजनों की नज़र पड़ते ही चीख पुकार मच गई। परिवार के लोग बालक को बेहोशी की हालत में अपने निजी वाहन से शाहाबाद सीएचसी लेकर पहुंचे।
परिवार के लोगों ने बच्चे का सीपीआर यानि उसका सीना दबाना शुरू कर दिया। उधर चिकित्साधीक्षक डॉ.आरके चंदेल भी बेहोश बच्चे की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने भी इलाज करना शुरू कर दिया। उधर इस घटना के बाद बच्चे की दादी मनोरमा भी रोते हुए बेहोश हो गई।
चिकित्सकों के प्रयास के बाद बच्चे को होश आया गया तुरंत चिकित्सकों ऑक्सीजन लगाई। कई घंटे सीएचसी में उपचार किया गया। बाद में बालक को होश आने पर घर वापस भेज दिया।
घरों में बच्चों को पानी से भारी बाल्टी के पास न जाने दें
पानी से भरी बाल्टी में अक्सर छोटे-छोटे बच्चे खेलने लगते हैं। खेलते समय बच्चे सर के बल पानी में गिर जाते हैं। जिससे हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है। हालांकि कई ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं।
जिनकी पानी की बाल्टी के पानी में डूबकर बच्चों की मौत भी हो गई है। परिजनों की नज़र अंदाज़ी कभी-कभी भारी पड़ जाती है। हमेशा छोटे बच्चे जिस घर मे हो उन घरों में बाल्टी में पानी भरके न रखें।