रामपुर में हादसे के बाद सड़क जाम करते लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
रामपुर जिले के धनौरी गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने सोमवार शाम बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक साल की चंदा की मौत हो गई, जबकि माता-पिता घायल हो गए। हादसे से नाराज लोगों ने डंपर में तोड़फोड़ करते हुए रामपुर-बाजपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। मामा अमर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत करायी। इसके चलते करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना टांडा अंतर्गत सेंटाखेड़ा गांव निवासी अशोक कुमार की ससुराल स्वार क्षेत्र के धनौरा गांव की है।
वह सोमवार को पत्नी बीना को लेने धनौरा आए थे। शाम लगभग छह बजे वह पत्नी और एक वर्ष की बेटी चंदा के साथ बाइक से वापस घर लौट रहे थे तभी धनौरी गांव के चौराहे पर रामपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बाइक सवार मार्ग पर गिर गए। इस दौरान डंपर ने अशोक कुमार की एक वर्षीय मासूम बेटी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीना और अशोक घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर बीना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। अशोक कुमार के ससुराल वाले और तमाम ग्रामीण भी आ गए। बच्ची की मौत से गुस्साई भीड़ ने डंपर में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा काटा और बल्लियों के अवरोधक लगाकर रामपुर-बाजपुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया।
सूचना मिलने पर कोतवाल कोमल सिंह और कई उपनिरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को समझा बुझाकर मार्ग खुलवाया। इस दौरान लगभग आधा घंटे तक वाहन और यात्री जाम में फंसकर बेहाल हो गए।पुलिस ने डंपर कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा लिया है।