पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रामपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इंडिया गठबंधन के दल कांग्रेस और सपा में आई खटास पर चुटकी ली। कहा कि हिस्ट्रीशीटर कांग्रेसी अपने ही साथियों के साथ कैसा व्यवहार कर रही है, इसका दर्द समाजवादी पार्टी के मुखिया बता चुके हैं कि मोहब्बत की दुकान में धोखे के सामान से भरा पड़ा है।
बिना दूल्हे की बरात की अगवानी संगीत से पहले अलविदाई गीत सुनाई पड़ रहा है। शंकरपुर स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से नकवी ने कहा कि आजादी के बाद पहली कोई गैर-कांग्रेस सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन, स्थायित्व के कीर्तिमान और राष्ट्रीय सम्मान, सुरक्षा को सुनिश्चित करते अपने दो सफल कार्यकाल पूरे कर तीसरे की तरफ बढ़ चुकी है।
कहा कि 2014 से पहले आतंकवाद का बेखौफ माहौल से देश चिन्तित रहता था। नरेंद्र मोदी के आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस संकल्प ने आतंक और उसके आकाओं की कमर तोड़, भारत को आतंकवाद से सुरक्षित किया। कहा कि यही सुरक्षा ,समृद्धि, सुशासन का मजबूत माहौल, कांग्रेस और उसके कुछ साथियों की बेचैनी और बौखलाहट का कारण है, जो हमेशा परिवार या प्रतिनियुक्ति वाली मोदी सरकार की सामन्ती सोच और सुरूर में चकनाचूर रहे हैं।
इससे पहले नकवी ने भाजपा के पूर्व जिला कार्यालय प्रभारी स्वर्गीय सोमदेव शर्मा के निधन पर उनके शक्तिपुरम कॉलोनी डायमंड रोड स्थित निवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया। इसके पश्चात नकवी मिलक भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राजीव सक्सेना कड़क के निधन पर उनके मिलक स्थित आवास पर गए और उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।
मिलक में चंद्र प्रकाश शर्मा के आवास पर भी श्री नकवी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, अभय गुप्ता, काशीराम दिवाकर, ज्वाला प्रसाद गंगवार, कपिल आर्य, जागेश्वर दयाल दीक्षित, महा सिंह राजपूत, जगपाल यादव, मोहन लोधी, विकास दीक्षित, टेकचंद गंगवार, दिनेश शर्मा, प्रमोद आहूजा, आदि उपस्थित रहे।