रामपुर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेते लोग
– फोटो : अमर उजाला
रामपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शान के साथ तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर देश की एकता व अखंडता को कायम रखने का संकल्प भी दिलाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत शुरुआत मंगलवार सुबह गांधी समाधि से हुई।
यहां राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख, सांसद घनश्याम सिंह लोधी और शहर विधायक आकाश सक्सेना ने संयुक्त तौर पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ। वक्ताओं ने कार्यक्रम से लोगों को आजादी इतिहास के बारे में जानकारी दी।
इसके अलावा जिले की एकता वाह अखंडता को कायम रखने का संकल्प दिलाया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। जिले भर के स्कूल कॉलेज और सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों में भी ध्वजारोहण किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।