रामपुर में चेकिंग करती पुलिस
– फोटो : amar ujala
विस्तार
रामपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिले भर में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी।
साथ ही चेकिंग अभियान चलाया। चौराहों से लेकर रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर चेकिंग की। साथ ही होटल भी खंगाले गए। आजादी के जश्न में किसी तरह का खलल न पड़े, इसको देखते हुए प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी की ओर से सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं।
सभी जिलों के जिलाधिकारियों व पुलिस प्रमुखों को सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने को भी कहा गया है। शासन का आदेश मिलने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।
पुलिस ने सोमवार को भी सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने चौराहों के साथ ही रेलवे स्टेशन, रोडवेज व प्राइवेट बस अड्डे पर भी सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। देर शाम पुलिस ने होटलों को भी खंगाला।
इसके अलावा जीआरपी व आरपीएफ ने स्टेशन पर यात्रियों व ट्रेनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान यात्रियों में खलबली मची रही। एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।