राहुल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: प्रमोद तिवारी बोले भाजपा की थी साजिश, अखिलेश ने कहा न्यायपालिका पर बढ़ा भरोसा

राहुल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: प्रमोद तिवारी बोले भाजपा की थी साजिश, अखिलेश ने कहा न्यायपालिका पर बढ़ा भरोसा



Rahul Gandhi with Mallikarjun Kharge and KC Venugopal
– फोटो : Agency

विस्तार


सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी घबरा गई। इसी वजह से उसने राहुल के खिलाफ साजिश रची, हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से वह नेस्तनाबूत हो गयी है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने जिस तरह दोनों न्यायालयों के गलत तथ्यों पर आधारित दी गयी सजा व सजा की बहाली के आदेश पर रोक लगायी है, वह एक नजीर बनेगा। इस निर्णय से भाजपा की पराजय की शुरुआत हो गयी है और ‘इण्डिया’ के जीत का सिलसिला शुरू हो गया है।

अखिलेश यादव ने भी दी प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए भाजपा पर सीधा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा,

 ”माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी जी की सज़ा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है। भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान के शोक में झुक जाना चाहिए।”

क्या है कोर्ट का फैसला 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत मिल गई है। कोर्ट ने शुक्रवार को एक अंतरिम आदेश में कांग्रेस नेता की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी पर मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में बड़ी बात यह भी यह भी है कि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल लोकसभा सदस्यता बहाल हो सकती है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *