सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली में युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहृत युवती के पिता ने आरोपियों के खिलाफ सुभाष नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया कि उनकी बेटी का कुछ लोगों ने फुसलाकर अपहरण कर लिया है। बेटी उनकी बड़ी बेटी की ससुराल में गई थी। वहीं से एक युवक अपने कुछ साथियों के संग उनकी बेटी को फुसलाकर ले गया।
अपहृत युवती मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। उसके पिता सेना के सूबेदार पद से रिटायर हुए हैं। युवती के पिता ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी की ससुराल शहर में है। छोटी बेटी आठ दिन पहले बड़ी बेटी के यहां गई थी। आरोप लगाया कि 17 सितंबर को आरोपी युवक सत्यपाल गंगवार अपने साथियों के साथ उनकी बड़ी बेटी के घर में घुस आया और छोटी बेटी को जबरन उठा ले गया।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर में प्रोफेसर की हत्या: बदमाशों ने घर में घुसकर की वारदात, परिवार के नौ लोग घायल; लोगों में आक्रोश
बड़ी बेटी के पति व अन्य लोगों ने आरोपियों का पीछा किया। इस पर आरोपी युवक उनकी छोटी बेटी को कार में डालकर अगवा करके ले गया। घटना के बाद युवती के पिता ने आरोपी सत्यपाल गंगवार व अज्ञात के खिलाफ खिलाफ सुभाष नगर थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।