Moradabad Double Murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में टीचर प्रशांत कुमार ने संपत्ति हड़पने के लिए वरुण का पूरा परिवार खत्म कर दिया। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने में प्रशांत का पूरा परिवार शामिल है। प्रशांत ने अपने परिवार को बचाने के लिए पुलिस के सामने सरेंडर किया है। ये आरोप वरुण के बहनोई प्रमोद ने लगाए हैं।
उसने पुलिस अफसरों से मांग है कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए। तब ही पूरा सच सामने आ पाएगा। पुलिस प्रशांत और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है। पाकबड़ा के सुल्तानपुर फलैदा निवासी प्रमोद कुमार का कहना है कि उनके ससुर प्रबल सिंह की करीब बीस साल पहले मृत्यु हो गई थी जबकि डेढ़ साल पहले सास ममता का भी देहांत हो गया था।
घर में केवल साला वरुण और उसकी पत्नी बबीता थी। बबीता सात माह की गर्भवती थी। वरुण के दादा सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र सिंह के नाम में 16 बीघा जमीन है। पूरी जमीन को प्रशांत कुमार हड़पना चाहता था। जिसे लेकर आए दिन प्रशांत और उसकी पत्नी गुड़िया वरुण और उसकी पत्नी बबीता से झगड़ा करते थे। छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट करते थे।
गुड़िया अपने मकान से कूड़ा इकट्ठा कर बबीता के मकान के सामने डाल देती थी। ताकि दंपती परेशान होकर यहां से चले जाए और पूरी संपत्ति खुद ही हड़प ले। आरोपी और उसका परिवार वरुण और उसकी पत्नी को भगाने में कामयाब नहीं हुए तो साजिश रचकर प्रशांत ने दंपती की हत्या कर दी।