बस्ती रुधौली कांड।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बस्ती के रुधौली सामूहिक दुष्कर्म कांड के बाद जहर खाकर मौत को गले लगाने वाले दंपती के शवों को पुलिस और घरवालों की खींचतान के बीच शनिवार की सुबह आमी नदी के किनारे एक ही कब्र में दफन कर दिया गया। हालांकि, पुलिस चाहती थी कि पति-पत्नी के शव को हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक जलाकर अंतिम संस्कार किया जाए, मगर परिवार के लोग इससे हिचक रहे थे।
पहले तो घरवाले शव घाट पर ले जाने में आनाकानी करते रहे, लेकिन काफी खींचतान और मान-मनौव्वल के बाद तैयार हुए। भारी पुलिस फोर्स के साथ शव को घाट पर ले जाने के बाद घरवाले और रिश्तेदार कब्र खोदने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस शव को जलवाना चाहती थी। परिवार के लोगों ने यह तर्क दिया कि मृतक के बच्चे छोटे हैं।
वे शव जलाने के बाद 16 दिन तक क्रियाकर्म के विधि-विधान को नहीं निभा पाएंगे, पर पुलिस अंतिम समय तक इस प्रयास में जुटी रही कि दोनों की चिता बनाकर दाह संस्कार किया जाए। इसी बीच वहां बारिश होने लगी।
महिलाएं भी काफी तादाद जुट गईं। वे सब शव को दफन करने पर अड़ गईं। तेज बारिश के बीच पॉलिथीन तानकर एक चाैड़ी कब्र खोदी गई जिसमें दंपती को एक साथ दफन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में रिश्तेदार, कस्बे के लोग मौजूद रहे।