रुधौली कांड
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बस्ती जिले में रुधौली सामूहिक दुष्कर्म कांड के बाद दंपती के जहर खाकर खुदकुशी करने की दिल दहला देने वाली घटना में शनिवार को एक और वीडियो सामने आया है। मरने से पहले पति के बयान वाले इस वीडियो के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म जहर खाने के चार दिन पहले यानी रविवार रात को हुआ था।
जबकि, दंपती ने जहर बृहस्पतिवार को खाया। अस्पताल में रिकॉर्ड किए गए उस वीडियो में वह बोल रहा है कि तिरलोकिया इतवरवा के दारू पी कै हमरे मेहरारुआ से बलात्कार कई दिहिस…..। इस वीडियो में वह इतवार यानी रविवार सिर्फ लोकिया यानी त्रिलोकी का नाम ले रहा है।
इससे पहले अलग-अलग तीन वीडियो सामने आए थे, जिसमें यह स्पष्ट नहीं था कि महिला के साथ दरिंदगी कब हुई थी। दोनों की बात से ऐसा लग रहा था कि वारदात बृहस्पतिवार रात की है। जबकि, इस चौथे वीडियो में इतवार यानी रविवार का जिक्र किया गया है।
सवाल उठ रहा है कि रविवार से लेकर बृहस्पतिवार सुबह के बीच चार दिन तक बात को दंपती ने क्यों दबाए रखा। इन चार दिनों में ऐसा क्या हो गया कि दोनों को जहर खाकर जान देने की नौबत आ गई।