बैंक ऑफ बड़ौदा।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मुरादाबाद के बैंक लॉकर में रखे 18 लाख रुपये को दीमक खा गई। इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों और पुलिस को मिलने पर हड़कंप मच गया है। अधिकारी अब महिला से संपर्क करने की कोशिश कर रही है लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार शाखा में यह मामला सामने आया है।
महिला का आरोप था कि बैंक लॉकर में लंबे समय से 18 लाख रुपये के नोट रखे थे। जब लॉकर का ताला खोला गया तो नोट में दीमक लगकर खराब हो गई थी। इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की गई। आशियाना निवासी अलका पाठक का आरोप है कि उन्होंने अक्टूबर 2022 में बेटी की शादी के लिए यह नकदी लॉकर में रखी थी।
बैंक की सूचना के बाद जब वह एग्रीमेंट रिन्यूअल के लिए गई तो उन्होंने लॉकर खोला तो वह अवाक रह गई। पूरी नकदी को दीमक चट कर गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर बैंक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उनका कहना है कि लॉकर में पैसों ने नहीं रखा जा सकता। इतनी बड़ी नकदी कैसे रखी इसकी जांच की जाएगी। आवश्यता पड़ने पर पुलिस की भी मदद की जाएगी।