सीएम योगी ने की विश्वविद्यालय की सराहना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) ए डबल प्लस ग्रेड हासिल कर रुहेलखंड विश्वविद्यालय भी देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल हो गया है। इस उपलब्धि पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर विश्वविद्यालय की टीम की सराहना की और ध्येय वाक्य… चरैवति-चरैवति को चरितार्थ करने की प्रेरणा दी। साथ ही, उच्च शिक्षा मंत्री और प्रमुख सचिव ने भी ट्वीट कर बधाई दी।
शनिवार को नैक डायरेक्टर की ओर से रुहेलखंड विश्वविद्यालय को ए डबल प्लस ग्रेड से नवाजे जाने का पत्र जारी किया गया तो कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी थीं। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर रुहेलखंड विश्वविद्यालय को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करते रहने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें- खतना मामले में बड़ी कार्रवाई: बरेली के डॉ. एम खान अस्पताल का लाइसेंस निलंबित, शासन को भेजी जाएगी जांच रिपोर्ट
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भी विश्वविद्यालय की भूमिका और गुणवत्ता को सराहा। कहा कि भौगोलिक दृष्टि से विस्तृत क्षेत्र में शिक्षा की अपार संभावनाएं हैं। इसे साकार करना विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है। प्रमुख सचिव डीएस मिश्रा ने कहा कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रदेश उच्च शिक्षा के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। बेहतर शिक्षा के लिए विद्यार्थियों का पलायन थमेगा।