Agra News: रेलवे ट्रैक पर लगाए ठुमके, मां-बेटी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रील बनाने के लिए लोग जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। शनिवार को आगरा फोर्ट स्टेशन पर महिला ने अपनी बेटी के साथ ऐसा ही किया। ट्रैक पर ‘अब तेरे बिन हम जी लेंगे, जहर जुदाई का पी लेंगे…’ गीत पर रील बनाई। इसे यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया। जीआरपी ने देखा तो मुकदमा दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उनको जमानत दे दी गई।
आगरा फोर्ट प्रभारी एसएन पाटीदार ने बताया कि 21 जुलाई को मीना सिंह नाम से यू-ट्यूब पर कुछ वीडियो अपलोड हुए। इनमें से एक वीडियो में ‘अब तेरे बिन हम जी लेंगे…’ गीत पर महिला रील बना रही थी। प्रतिबंधित ट्रैक पर महिला ने नृत्य और अभिनय भी किया। जानकारी जुटाने पर महिला थाना एत्माउद्दौला के श्याम विहार कॉलोनी नरायच की निवासी पाई गईं। इनको समन भेजा गया। इस पर ये अपनी बेटी मेघा उर्फ दीक्षा के साथ उपस्थित हुईं।
यह भी पढ़ेंः- पति से गद्दारी: मायकेवाले बोले-हत्या करके गायब कर दी लाश; डेढ़ महीने बाद जो दिखा नहीं हुआ यकीन
उन्होंने बताया कि ट्रैक पर रील 20 जुलाई को बनाई थी। महिला मीना ने बताया कि उन्होंने अभिनय किया था और बेटी मेघा ने उसे शूट किया है। रेलवे एक्ट के तहत दोनों पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। अपराध जमानतीय है, इस कारण दोनों को 5-5 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई। मामला कोर्ट में पेश किया गया है।