मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर जच्चा-बच्चा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दानापुर से आनंदविहार जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। चलती ट्रेन में कोई संसाधन उपलब्ध नहीं हुए तो महिला की सास ने प्रसव कराया। महिला की डिलीवरी हुई तब तक ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पर पहुंच गई। यहां महिला की सास ने फिर साहस दिखाया और जच्चा बच्चा को लेकर ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर पांच पर उतर गई।
तब तक आरपीएफ स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। एएसआई संजीव कुमार व महिला कांस्टेबल रुचिका तोमर ने रेलवे अस्पताल से डॉक्टर हुमैरा को बुलवाया और बच्चे की नाल अलग करवाई। डॉक्टर ने जांच करने के बाद जच्चा-बच्चा को स्वस्थ्य बताया। तब आरपीएफ ने 108 एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया।
इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया। बच्चे को जन्म देने वाली महिला मुन्नी(21) के पति राजू ने बताया कि वे मुगलसराय से मुरादाबाद के लिए ट्रेन में सफर कर रहे थे। यहां रहकर मजदूरी करते हैं। ट्रेन में सफर के दौरान पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई। चलती ट्रेन में कुछ उपाय नहीं सूझा और मुन्नी को दर्द बढ़ता ही जा रहा था।
तब राजू की मां हुगली देवी ने समझदारी दिखाई और अपनी बहु की सुरक्षित डिलीवरी कराई। ट्रेन में सफर कर रहे पुरुष यात्री इस दौरान दूसरी बोगी में चले गए। महिला यात्रियों ने उनका सहयोग किया। राजू ने परिवार ने उन सभी का शुक्रिया अदा किया।